“सूर्य” की ओर सुबह सूर्यदय

आज बात करते हैं “सूर्य” की ओर सुबह सूर्यदय के वक़्त उठने की ज्योतिषी ओर साइंटिफिक कारण-:

कालपुरुष की कुंडली के अनुसार सूर्य सुबह2:30बजे से 3:30बजे तक हमारे द्वित्य(2nd)घर मे भृमण कर रहा होता है जो भाव है कुटुम्ब(परिवार)का ओर धन का होता है जिसकी जरूरत हर किसी इंसान को जीवन में सबसे ज्यादा रहती है इस समय उठने वाले इंसान का द्वित्य भाव को मजबूती मिलती है सूर्य के उस समय यँहा भृमण करने के कारण 3:30 बजे तक का समय होता है सूर्योदय से पहले का समय,

4:30 से 6:30 बजे तक का समय सूर्य हमारे लग्न पे भृमण कर रहा होता है लग्न हमारे शरीर का समाज मे सम्मान का आत्मसम्मान प्रतिष्ठा का भाव होता है जो इंसान इस समय उठता है उसे जीवन मे सम्मान स्वास्थ्य और प्रतिष्ठा की परेशानी से जूझना नही पड़ता,,

6:30 के बाद सूर्य हमारे 12वें घर मे गोचर कर रहा होता है 12th घर होता है अस्पताल,थाना पुलिस,कारागार,कोर्ट कचहरी,बीमारियों से जूझने का किसी भी इंसान को ये घर कभी पसन्द नही होगा जबकि देरी से उठने के कारण सूर्य 12 भाव मे गोचर कर रहा होता है जिसकी वजह से ये घर हमारे जीवन मे एक्टिव हो जाता है और इंसान अपनी कुंडली लेकर दुनिया भर में घूमता है,वो बात अलग है मोक्ष का भी है पर बिन सूर्य के पॉजिटिव आशीर्वाद के मोक्ष भी सम्भव नही जो इसकी अभिलाषा करते हो,

श्री कृष्ण ने भी गीता में कहा है परिवर्तन ही संसार का नियम है बिना खुद में परिवर्तन के जीवन मे कुछ भी बदल जाना असम्भव है,,जीवन को बदलने का सबसे पहला नियम खुद को बदलना होता है,,

साइंटिफिक कारण-:सुबह देरी से उठने वाला इंसान देर तक सोता है जिससे वो 248 कैलोरी नींद के द्वारा ही पूरी कर लेता है जिसके कारण उसे भूख नही लगती ओर ऐसे अधिकतर लोग सुबह का नाश्ता या तो कर नही पाते या ठीक से नही कर पाते और लंच के tym जरूरत से ज्यादा खा लेते हैं जिससे पेट(पंचम भाव सूर्य का घर)गड़बड़ रहता है फिर स्वास्थ्य की ओर पेट की समस्या शुरू हो जाती है,
रात को देरी से सोने के कारण सुबह देरी से उठने वाले लोगो की will power भी कमजोर होनी शुरू हो जाती है जो कि जीवन के लिए सबसे जरूरी चीज है will power week होने के कारण न zym न पढ़ाई सही से कर पाता है और न समाज को bold तरीके से फेस कर पाता हैं और धीरे धीरे समाज मे पीछे होते चले जाते है

सरकारी नोकरी कुंडली मे ढूंढने वाले भी याद रखे सरकारी नोकरी बिन सूर्य के नही मिलती सूर्य को बलवान रखे तो एक दिन सूर्य आपकी सरकारी नोकरी के योग को बलवान जरूर कर देगा वरना बने हुए योग भी बर्बाद होते देखे हैं गलत आदतों के कारण।
सूर्य कुंडली मे चाहे कारक है अकारक है फिर भी सूर्य की आराधना सूर्य का सम्मान सबसे पहले जरूरी है किसी भी ग्रह का अपना प्रकाश नही है जब सूर्य की किरण उस ग्रह पर पड़ती है तब वो ग्रह में जान आती है उस ग्रह की मौजूदगी दिखाई देती है और वो फल देने के काबिल होता है।

कुछ भी जीवन मे अपनी मर्जी का चाहिए सुबह जल्दी उठना ही होगा वरना बैठे रहे भाग्य,उपाय और ज्योतिष के भरोसे

सूर्य इंसानों में हमारे पिता हैं ना सूर्य कभी अस्त होता है ना पिता का नाम कभी अस्त होता है पिता का नाम आत्मा की तरह जब तक हम जीवित हैं हमारे साथ चलता है दुनिया में,,

सूर्य के उपाय जो घर से शुरू होते हैं-:
पिता का सम्मान-: जिनके पिता नही हैं पिता की फोटो को सुबह उठ कर नमस्कार करे पिता की फोटो अपने साथ रखे ओर वो खुशनसीब जिनके पिता हैं पिता के सम्मान को कभी ठेस पहुंचाने का काम न करे
रात को जल्दी सोये सूर्यदय से पहले या सूर्योदय के वक़्त उठे मतलब 6 से 8 घण्टे की नींद ले
इसी के साथ अपनी इस पोस्ट को विराम देता हूँ,,🙏समझ आये बात तो उपाय पहले खुद की आदतों से घर से शुरू करें अगर तब भी न बने बात तब बाहर उपाय ढूंढने के लिए निकले🙏

बाहर जाकर पानी मे गेंहू बहाने से 10 ब्राह्मणों द्वारा गायत्री करवाने से सूर्य मजबूत नही होते जब तक घर के अंदर अपनी आदतें न बदले👍
MOHIT’S ASTRO WHERE JUST LOGICS SPEAKS….

Design a site like this with WordPress.com
Get started