नाम से ही बहुत कुछ उजागर हो जाता है वक्री मतलब उल्टा।
ग्रह का वक्री होना अच्छे संकेत नही देता। जिस प्रकार कोई गाड़ी सीधी चलती है तो मंजिल तक जल्दी पहुंचा देती है उल्टी चलती है तो देरी लगा देती है। और उल्टी चलने में गाड़ी ठुक भी सकती है। सुरक्षा हटी दुर्घटना घटी। बस ऐसा ही कुछ हाल वक्री ग्रहों का है।
👉 👉 वक्री ग्रहो को लेकर यह भी मान्यता है कि हमारे कुछ Pending Karma रहे गए थे पूर्वजन्म में , या फिर हम कुछ जिम्मेदारियों से मुँह मोड़ लिए थे। जिनके कारणवश हमको वक्री ग्रह प्राप्त हुए है। और उनका निर्वाहन अब हमें एक चुनोती के रूप में स्वीकार करना ही पड़ेगा।
मैंने जो अनुभव में पाया है वक्री ग्रह जीवन मे संघर्षो को बढ़ावा देते है।
✍️✍️ वक्री ग्रह के प्रभाव,
- लग्नेश का वक्री होना स्वास्थ्य प्रभावित कर सकता है आपका व्यक्तित्व संकुचित परवर्ती का हो सकता है। एक कंफ्यूशन जैसी स्थिति आपकी सोच और नजरिये में आ सकती है।
- धन भाव अथार्थ दूसरे भाव का मालिक यदि वक्री है तो आपको धन संग्रह में समस्या दे सकता है। कुटुंब से जुड़ी जिम्मेदारियों का बोझ आपको संघर्ष के साथ वहन करना पड़ सकता है। अपने परिवार कुटुंब से कटा कटा मन हो सकता है।
- सुख अथार्थ चौथे भाव का मालिक यदि वक्री है तो आपके सुखों को निश्चय ही प्रभावित कर सकता है। आप अपने पैतृक घर से अलगाव या दूर सा रहने वाला महसूस कर सकते है। माता का स्वास्थ्य भी यहाँ प्रभावित हो सकता है।
- सप्तमेश यदि आपका वक्री है तो आपका जीवनसाथी मुँह मोड़ सकता है। मतलब रिश्तों में दूरी भी देखी जा सकती है
🚨 शुक्र वक्री हो जाये तो रिलेशनशिप और प्रेम संबंधों में उतार चढ़ाव बना रहता है। शुक्र शादी का भी नैसर्गिक कारक है तो शादीशुदा जीवन भी प्रभावित हो सकता है। शादी में देरी हो सकती है।
इस प्रकार हम सभी ग्रहों औऱ भावो से जोड़कर स्वतः ही परिणाम जान सकते है। कहीं न कहीं वक्री ग्रहो के कारकतत्व प्रभावित होते ही है।
🚨 लग्नेश यदि वक्री है और अष्टम जाकर बैठ जाए या आठवे भाव के स्वामी से युति या दृष्टि संबंध बनाये किसी भी भाव मे। यह स्थिति बिल्कुल भी सुखद नही मानी जा सकती है। इन लोगो को थोड़ा ज्यादा ध्यानपूर्वक रहना चाइये।
👉👉 वक्री ग्रह जिस भाव मे बैठता है उससे पिछले भाव के कारकतत्वो को भी प्रभावित करता है या ये माने की उक्त भाव के परिणाम भी आप महसूस कर सकते है।
नोट – ज्योतिष संभावनाओं का खेल है, हो सकता है कुछ पत्रिका में इस प्रकार के परिणाम न भी प्राप्त हुए हो। क्योंकि exception हमेशा मिल ही जाता है।
जय बजरंग बली 🙏🙏