मुझसे कोई प्यार नही करता??

मुझसे कोई प्यार नही करता मुझ पर कोई अपनी जान नहीं छिड़कता इस बात का वैदिक, ज्योतिष और वैज्ञानिक आधार पर विवेचन:– दुनिया में अधिकतर लोग जिन्होंने लगभग सभी कुछ प्राप्त भी कर लिया होता है तब भी उनकी यह सबसे बड़ी शिकायत होती है। लेकिन वैदिक और ज्योतिष ज्ञान कहता है की बड़ा वही बन पाता है जीवन में जिसको यह चाहत या इच्छा नहीं होती की कोई उसे प्यार करे। क्यों । क्योंकि जो सबसे ऊपर होता है उसे सिर्फ देना होता है लेना नही। अगर आपकी यह इच्छा है की कोई आपको प्यार करे तो जो आपको प्यार करेगा वह आपसे उपर का ही व्यक्तित्व हो सकता है क्योंकि आपसे नीचे वाला तो हमेशा आपसे लेने वाला ही होगा। फिजिक्स का नियम भी यही कहता है की एनर्जी हमेशा हाई से लो की और ही ट्रैवल करती है। कभी ऊर्जा लो लेवल से हाई लेवल की और ट्रैवल नही कर सकती। फर्स्ट लॉ ऑफ थर्मो डायनामिक्स। हीट केन ट्रैवल फ्रॉम हाई टेंपरेचर टू लो टेंपरेचर ऑनली। प्रेम और प्यार भी एक भावनात्मक ऊर्जा ही होती है इसका भी एक ही नियम है यह भी हाई से लो की और ही जा सकती है उल्टी नही। सूर्य आपको प्रकाश दे सकता है आप सूर्य को प्रकाश नही दे सकते।
अब जो व्यक्ति ऊंचा बनना चाहता है अगर वह यह आशा करे की कोई उसको प्रेम करे उसको मानसिक ऊर्जा दे तो वह ऊंचा नही बन सकता क्योंकि वह मांग रहा है वह देने की स्थिति में नही है।
अब दोनो घटनाएं एक साथ नही हो सकती कि आप जीवन में सबसे ऊंचे भी बन जाएं और कोई आपको प्रेम भी करे असंभव।
यजुर्वेद में लिखा है यथा देह यथा ब्रह्मांड। अर्थात जो विश्व में बाहर है वही हमारे भीतर भी है। अगर कोई व्यक्ति प्रेम के लिए तड़फता है तो यकीन मानिए वह ऊंचा व्यक्ति नही बन सकता। इसलिए अगर जीवन में कुछ बड़ा बनना चाहते हो तो प्रेम से दूर भागना सीख लें और कभी भी किसी के प्रेम के लिए रोना पीटना छोड़ दें। क्योंकि जो व्यक्ति किसी स्त्री या पुरष या संतान के प्रेम के लिए रोता पीटता है उसका जीवन में ऊंचा उठना संभव नही है।
अगर जीवन में ऊंचा उठना है तो सिर्फ प्रेम देना होगा मांगना नहीं।
जो व्यक्ति सिर्फ सबसे शिकायत करता है की उसको कोई नही समझता या कोई प्रेम नही करता इसको मेडिकल साइंस की भाषा में crying for attention कहते हैं। ऐसा व्यक्ति ऊर्जाहीन होता है अब जो व्यक्ति ऊर्जाहीन होगा वह आगे कैसे बढ़ सकता है। ऊर्जा खुद उत्पन करना सीखे और बांटना सीखे तभी आप जीवन में बड़े काम कर सकते हो।
खासकर जब आपके बुरे दिन चलें हो तब तो बिलकुल किसी से प्रेम मत मांगें। बल्कि देना सीखें। अगर लोग ऐसा करना सीख जाएं तो पूरी दुनिया के मदिरालय बंद हो जाएंगे। दिल टूटे गाने, गजल गायक बेरोजगार हो जायेंगे। आप कभी भी अपने आंसू बहाने ले लिए किसी के कंधे की तलाश मत करें बल्कि अपना कंधा दूसरे के सिर के लिए पेश करें।

Design a site like this with WordPress.com
Get started