ज्योतिषीय दृष्टि से मनुष्य को स्वस्थ्य होने के लिए जन्म कुंडली में चार ग्रहों का मजबूत होना जरूरी है
- लग्न,लग्नेश 2. सूर्य 3. चन्द्र 4. बुध
- लग्न,लग्नेश कमजोर हुआ तो व्यक्ति का स्वास्थ्य खराब तो होगा ही,जीवन में सभी तरह की परेशानियों से घिरा रहेगा
- सूर्य कमजोर हुआ तो व्यक्ति आत्मबल,स्वाभिमान से हीन होता है, आत्मविश्वास नहीं होता है,ऐसा व्यक्ति जीवन में आगे नहीं बढ़ पाता है
- चन्द्रमा यदि कमजोर हुआ तो मन से कमजोर होगा,हमेशा भयभीत रहेगा,ऊल जुलूल विचारों से घिरा रहेगा,यह व्यक्ति भी जीवन में कुछ कर नहीं पाता है
- बुध कमजोर हुआ तो बुद्धि ही कमजोर हो जाएगी
और यदि कहीं चन्द्र और बुध दोनों कमजोर हुए तो ऐसा व्यक्ति पागल हो जाता है.
कोई भी ग्रह कमजोर तब होता है यदि वह…
- अंशों में बहुत कम या बहुत ज्यादा हो
- नीच या अस्त हो
- अशुभ भावों मै हो
- अशुभ ग्रहों से युत या दृष्ट हो
- पापकर्तरि में हो