ग्रह शांति या उसकी शुभता को बढ़ाने के लिए रत्न,रूद्राक्ष,यंत्र,मंत्र,स्त्रोत्र,माला,ताबीज,लॉकेट, फेंगशुई,पिरामिड,सिक्का,शंख,अंगुठी,धातु,रंग, जड़ी-बूटी,गंगाजल आदि के उपाय ज्योतिषियों द्वारा बताये जाते हैं l पर कौन से उपाय किसको फायदा पहुंचाएंगे ये बहुत कम लोगों को पता होता है #### तो ध्यान से सुनिए, जिस ग्रह का आप उपाय करना चाहते हैं यदि वह ग्रह अग्नि तत्व की राशि मे है तो यज्ञ और व्रत से लाभ होगा l## यदि पृथ्वी तत्व की राशि मे है तो रत्न,यंत्र या देव दर्शन से लाभ होगा l## यदि वायु तत्व राशि मे है तो मंत्र जाप, कथा,पूजा से लाभ होगा l## यदि जल तत्व राशि मे है तो दान, दक्षिणा,जल विसर्जन या औषधि स्नान से लाभ होगा l ## आप सभी की सुविधा के लिए मैंने कालपुरुष की कुंडली में सभी ग्रहों के तत्व को भी चित्रित किया है l जय माता दी 🙏🙏🙏
