सूर्य मजबूत 👉 अहंकार दे सकता है पर मान सम्मान भी देगा, सरकारी काम भी देगा। माथे पर तेज देगा
चंद्रमा मजबूत 👉 मन मे स्थिरता देगा , सोचने समझने की क्षमता देगा, सुकून की नींद देगा।
मंगल मजबूत 👉 पुरुषत्व देगा, गुस्सा देगा, खून में गर्मी देगा , चेहरे पर लाली देगा, आकर्षक शरीर देगा।
बृहस्पति मजबूत 👉 सम्पन्न कुटुम्ब देगा, संतान देगा, साथ ही ज्ञान और सुकूंन चैन देगा। विपरीत परिस्थितियों से उबरने की ताकत देगा
बुध मजबूत 👉 चंचलता देगा, तेज दिमाग देगा, शानदार वाकपटुता देगा, हमेशा जवान दिखेगा
शुक्र मजबूत 👉 धन वैभव, ऐशो आराम देगा , सुंदरता देगा, आकर्षण देगा।
शनि मजबूत 👉 अति अनुशाषित बनाएगा, समय से पहले जिम्मेदारी देगा, काम मे देरी देगा, बेहद शंघर्ष के बाद इनाम देगा।
राहु मजबूत 👉 तीक्ष्ण बुद्धि देगा, छल कपट देगा, अचानक बढ़िया धन देगा, अचानक उठाकर पटक देगा।
केतु मजबूत 👉 वैराग्य देगा, अकेलापन देगा, भक्ति के मार्ग पर ले जाएगा। गूढ़ ज्ञान भी देगा।
जय बजरंग बली 🙏